ग्राम स्वराज अभियान के तहत चयनित बिंदपुर गांव में सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

सिमरी बख़्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अन्तर्गत रायपुरा पंचायत के बिंदपुर गांव का चयन ग्राम स्वराज योजना के तहत किया गया है। इसी को लेकर शुक्रवार को प्राथमिक विद्यालय बिन्दपुर में एक कार्यक्रम आयोजित की गई। 

14 अप्रैल से अगामी 15 मई तक ग्राम स्वराज अभियान के तहत सबका साथ, सबका गांव, सबका विकास कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देना, गरीब परिवारों तक पहुंच कायम करना और केंद्र सरकार की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं तथा कार्यक्रमों से वंचित रह गए सभी लोगों को इनके दायरे में लाकर लाभान्वित करना है।

प्रखंड के बिंदपुर गांव को ग्राम स्वराज योजना के तहत चयन किया गया। प्राथमिक विद्यालय बिंदपुर में आयोजित कार्यक्रम में केंद्र से आई टीम ने जानकारी दिया कि  इस अभियान के अंतर्गत गरीब समर्थक पहलों में उज्ज्वला योजना, मिशन इन्द्रधनुष, प्रधानमंत्री सौभाग्य योजना, उजाला, प्रधानमंत्री जन-धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना का शत प्रतिशत आच्छादन किया जाएगा।

इस मौके पर डीआरडीए निदेशक राकेश कुमार, सिमरई बीडीओ चंदा कुमारी, पीओ अभिषेक आनंद, पंचायत के मुखिया राजकुमार चौधरी, प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, सोनम कुमारी, एचएम संजय कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।