सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड बाल विकास परियोजना कार्यालय में कार्यरत महिला एल एस नीलम कुमारी 31 मार्च को सेवानिवृत्त हो गई।
प्रखंड मुख्यालय स्थित सीडीपीओ कार्यालय में बुधवार को उसका विदाई समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया।
बालविकास परियोजना पदाधिकारी अनिता चौधरी ने एलएस नीलम कुमारी के बाकि के समय अच्छे से गुजरे शुभकामना दिया। उन्होंने कही की बहुत अच्छा से इनका कार्य रहा। ईमानदारी से अपने कार्य को अंजाम दिया। कार्यालय एवं बाहर भी इनके कार्यो का लोगो ने प्रशंसा किया। अब वे अपने बाकी का समय अपने परिवार के साथ अच्छे से गुजारे हमलोगों की शुभकामना साथ है।
सीडीपीओ अनीता चोधरी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में महिला पर्यवेक्षिका शालिनी कुमारी, सांख्यकी सहायक नवीन सिंह, कार्यपालक सहायक मो कामरान आलम, रीता कुमारी, लाडली नूरजहाँ, पुनिता कुमारी, कुमारी उषा, कुमारी नीलम, आदि उपस्थित रहे।