केन्द्र सरकार समाज के अंतिम लोगों तक विकास पहुंचाने के लिए संकल्पित : केसर 

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :- 

खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने अपने तीन दिवसीय संसदीय क्षेत्र के दोरे पर शनिवार को सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम स्वराज योजना के तहत चयनित विभिन्न गांवों को भ्रमण कर बिजली,गैस व जनधन खाता का पासबुक वितरण किया।

सबसे पहले सांसद सिमरी प्रखंड के रायपुरा पंचायत के बिंदपुरा गांव पहुंचे। मध्य विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने उज्जवला योजना के तहत 59 लाभुकों को धरेलू गैस कनेक्शन वही 10 लाभुकों को जनधन खाताधारकों को पासबुक दिया गया। वही इस गांव के 41 नये लोगों को मुफ्त बिजली कनेक्शन मीटर सहित दिया गया।

वही चयनित सलखुआ प्रखंड के गोरदह पंचायत के सहगांव पहुंच 66 बिजली कनेक्शन, 20 गैस कनेक्शन का वितरण लाभुकों के बीच किया गया।
वही इसी प्रखंड के भेलवा गांव में 64 बिजली कनेक्शन,20 गैस कनेक्शन,12 लाभुकों को जनधन खाते का पासबुक दिया गया।

वही इस मौके पर उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने समाज के अंतिम लोगों तक विकास पहुंचाने का संकल्प लिया है। ग्राम स्वराज योजना के तहत चयनित गांवों में अगामी 5 मई तक केन्द्र सरकार की कुछ आठ योजनाओं को गांव के धरातल पर उतारने का काम किया जायेगा।

उन्होनें कहा कि विकास हर हाल में होगा इसके लिए सरकार ने बहुत सारी योजनाएं संचालित कर रखी है। स्वराज ग्राम के तहत सभी चयनित गांवों को हाई सुविधाओं से लैस कर दिया जाएगा।

इस मौके पर सिमरी बख्तियारपुर बीडीओ चंदा कुमारी, सलखुआ बीडीओ विभेष आनंद,सीओ संजय कुमार, प्रमुख सविता देवी, प्रमुख प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा,सहायक बिधुत अभियंता आलोक रंजन, मुखिया राजकुमार चौधरी,मुखिया फिरोज आलम,खुशिलाल भगत,बसी अहमद, समाजसेवी अबू ओसामा, रविन्द्र यादव,प्रसुन सिंह, चन्द्र शेखर,जियाउल हक, सेवानिवृत्त कर्मी महेश सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।