सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय में मंगलवार को तत्कालीन पीओ जितेन्द्र कुमार को बीडीओ नूतन कुमारी पीओ रंजू कुमारी के मौजूदगी में मुख्य अतिथि जदयू नेता रमेश चंद्र यादव की उपस्थिति में एक समारोह आयोजित कर भावभीनी विदाई दी गई।
विदाई समारोह को संबोधित करते हुए बीडीओ नूतन कुमारी ने कही कि इनके कार्यकाल काफी सराहनीय रहा जिसे कभी नहीं भुलाया जा सकता है। वहीं पीओ रंजू कुमारी ने कहा कि नौकरी में यहां वहां लगा ही रहता है लेकिन उनके द्वारा किए गए कार्यों हमेशा ही जिंदा रहता है जो लोगों के जुबान पर चर्चा का विषय बना हुआ रहता है। वहीं विदाई में उपहार स्वरूप विभिन्न सामाग्री भेंट किया गया।
वही जदयू नेता ने कहा कि जितेन्द्र कुमार कुशल व्यवहार व अच्छे कार्य के लिए हमेशा याद रखें जायेंगे। उन्होनें अपने कार्यकाल में कई महत्वपूर्ण योजनाओं की शुरुआत की जो जन-उपयोगी है।
इस अवसर पर मुखिया संघ अध्यक्ष मनोज कुमार, लेखापाल अश्वनी प्रकाश, जेई शैलेन्द्र कुमार, सरोज कुमार, राजीव कुमार रंजन, मनोज कुमार, पवन कुमार, प्रियंक रौशन सहित ऑपरेटर राजीव कुमार व अन्य उपस्थित थे।