सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
खगड़िया लोकसभा के पूर्व राजद प्रत्याशी कृष्णा कुमारी यादव ने सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर का एक दिवसीय दौरा कर श्राद्ध कर्म व शोक संतप्त परिजनों से मिली।
सबसे पहले मोहनपुर के कबीर मठ बसतपुर अपने समर्थकों के साथ पूर्व महंथ सुखदेव दास के स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्राद्ध कर्म के मौके पर आयोजित भंडारा में भाग ली। वही इस मौके पर उन्होंने कही कि सुखदेव दास के कार्यकाल में संत कबीर मठ अपने गौरवशाली इतिहास को संजो कर इसे संवारने का काम किये।
वही सिटानाबाद स्थित लोजपा नेत्री सरिता पासवान के घर पहुंच शोक संतप्त परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कही इस दुख के घड़ी में परिजनों को ईश्वर इस पहाड़ जैसे विपदा की स्थिति में सहने की शक्ति प्रदान करें। उन्होनें कही एक महिला का पति असमय काल के गाल में चले जाय इस दुख को एक महिला से ज्यादा कोई महसूस नहीं कर सकती है।
इस मौके पर साथ चल रहें राजद नेता भवेश भारती, पप्पू,राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ,यादव बेलदौर, मुखिया मिथिलेश विजय, जय प्रकाश यादव,लूटन यादव,मुकेश कुमार यादव,छात्र राजद जिला अध्यक्ष गुड्डू यादव,कोपरिया मुखिया प्रतिनिधि राकेश कुमार भिनशी,पूर्व जिला पार्षद विनय यादव,शंकर सिंह,सुरेश राम,चंदन यादव, सहित अन्य लोगों ने भी शोक संवेदना व्यक्त किया।