सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत क्षेत्र के रानीबाग (बटौउवा) में रविवार को कोहिनूर पब्लिक स्कूल का उद्घाटन मौलाना अरशद नदवी ने फीता काट किया।
फैयाज अहमद के संचालन में आयोजित उद्घाटन समारोह को अतिथि नशरूल्लाह,यासर अराफात, डायरेक्टर अबू नसर, प्रिंसिपल नाहीद प्रवीण सहित अन्य ने संबोधित करते हुए कहा कि आज शिक्षा का व्यवसायीकरण हो रहा है जो समाज के लिए गलत हो रहा है। ऐसे समय में शिक्षा का व्यवसायीकरण ना हो इसी सब उद्देश्य के साथ आज इस स्कूल का उद्घाटन किया गया है।
स्कूल के डायरेक्टर अबू नसर व प्रिंसिपल नाहीद प्रवीण ने बताया कि यह विद्यालय अन्य स्कूलों से अलग करने के लिए खोला गया है। सबसे बड़े स्कूल कैंपस के बीच शहर के शौर गुल से अलग पढ़ाई के अनुकूल माहौल बच्चों को देने के उद्देश्य से यहां इसकी स्थापना की गई है।
उन्होने कहा कि सिमित सीट के साथ एडमीशन फ्री रखा गया है। प्रशिक्षित एवं अनुभवी शिक्षकों के टीम के साथ आधुनिक तकनीकों के माध्यम से संगीत, कराटे, फिजिकल क्लासेस की सुविधा के साथ वाहन की से आवाजाही रखी गई है।
इस मौके पर मो सुभान आलम,मो सलमान अहमद,मो मुस्ताक,मो नौशाद साहब,ऐजाज आलम,प्रवेज आलम,सलाम अमीन,अकबर उद्दीन,महफूज आलम आदि मौजूद रहे।