करीब 9 हजार एस्क्वायर फुट में प्रस्तावित इस मदरसे में होगी आलीम तक की पढ़ाई

मखदूमचक निवासी ने जमीन दान कर स्वयं व चंदे की राशि से करवा रहे हैं निर्माण

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

प्रखंड के सिमरी पंचायत के अशरफचक कब्रिस्तान के समीप शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के किछौछा शरीफ से आये मौलाना सैयद फकरूउद्दीन अशरफ सज्जादानसी ने जामिया औवेयदुल्लाह अशर्फियां मदरसा का बुनियाद ईट जोड़ कर रखा।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अल्लाह ताला से यह दुआ करते हैं कि यह नेक काम अपने निर्धारित समय में पुरा हो अपने मकसद में आगे बढ़ता रहें। आज दुनिया में इस्लाम के प्रति लोगों में नजरिया बदल गया है ऐसे में इस्लाम के लिए चुनौती बढ़ गई है।

उन्होनें कहा कि मदरसा में भी दिनी तालिम के साथ आधुनिक स्तर की पढ़ाई कर बच्चे आगे बढ़ रहें।
वही जमीन दाता मखदुमपुर निवासी सैयद गणीमत अशरफ ने बताया कि नौ हजार एस्क्वायर फुट इस मदरसे का निर्माण किया जाएगा। करीब पच्चीस लाख की लागत से प्रस्तावित इसमें शुरूआती स्तर की शिक्षा से लेकर मौलवी,आलीम तक की पढ़ाई होगी। जहां तक होगा मैं खुद रूपये लगाउंगा जब जरूरत पड़ेगी तो चंदा भी लिया जायेगा।

इस मौके पर सैयद कसीम अशरफ,मो हस्सान आलम,मो सलमान साहब, अब्दुल रहमान,अबू नसर,अबू कतादा, हाफिज नैयर,मो कमर आलम, सैयद उमर अशरफ, सैयद गुलजार अशरफ, अब्दुल गफ्फार आदि मौजूद रहे।