सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
अपनी पांच सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे कार्यपालक सहायकों के समर्थन में अब खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर भी उतर आए हैं।
सांसद ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर आंदोलनकारी बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों की 5 सूत्री मांगों को समर्थन देते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की है।
बता दें कि सेवा नियमितीकरण अथवा स्थायीकरण, सम्मानजनक मानदेय का निर्धारण, समान कार्य के लिए एक समान वेतन, हटाई जा रही कार्यपालक सहायकों का पुनर्नियोजन और आंदोलन के क्रम में कार्यपालक सहायकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सहरसा और खगड़िया जिले समेत विभिन्न इलाकों के कार्यपालक सहायक पिछले करीब एक सप्ताह से आंदोलन पर डटे हुए हैं।
इसके बावजूद प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इस संबंध में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सहरसा जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार जिला सचिव संजीव कुमार सिंह और खगड़िया जिला अध्यक्ष अमर कुमार भारती ने स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को एक पत्र लिखकर 5 सूत्री मांगें पूरी करने की अपील की थी। इनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए सांसद महबूब अली ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर सभी 5 सूत्री मांगों को पूरा करने हेतु विचार करने का अनुरोध किया है।