सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
नगर पंचायत के हरिवंश मध्य विद्यालय में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पार्टी का 38 वां स्थापना दिवस सिमरी बख्तियारपुर में नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव भगत की अगुवाई में धुमधाम से मनाया गया।
इस मौके पर नगर भाजपा अध्यक्ष संजीव भगत ने कहा कि महापुरुष पंडित दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सिद्धांतो पर चलने वाली भाजपा सबका साथ – सबका विकास के नारे के साथ आगे बढ़ती जा रही है।
उन्होनें कहा कि बीजेपी कार्यकर्ता अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करें तथा नेता व कार्यकर्ता एकजुट होकर संगठन के कार्यो को बढ़ाये।
मौके पर नीलम भगत, मुस्तकीम, मणिकांत ठाकुर, रमेश चन्द्र सादा, प्रदीप गुप्ता, रमेश कुमार गुड्डू, शेखर भगत, अमरदीप कुमार, रेखा देवी, शिवचन्द्र शर्मा, अनिल पोद्दार, अरुण पासवन, प्रेम कुमार, नंद लाल स्वर्णकार, विजय शर्मा, अरविंद कुमार, रामविलास भगत, मुकेश यादव, श्रीकांत पोद्दार, गोपाल सहित अन्य लोग मौजूद रहे।