सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती।
मधेपुरा सांसद सह जाप के संरक्षण राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव सोमवार को सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र के गोरियारी गांव पहुंच जदयू नेता स्व.चन्देशरी यादव के परिजनों से मिल शोक संवेदना व्यक्त किये।
उन्होनें ने उनकी पत्नी राधा देवी,पुत्र अजीत कुमार से मुलाकात कर इस दु:ख के घड़ी में धैर्य से रहने का हौसला दिये। उन्होनें ने कहा कि वे जदयू के एक ईमानदार नेता के रूप में अपनी पहचान रखते थे। चन्देश्वरी बाबु काफी सुलझे हुए इंसान थे! ईश्वर इनके आत्मा को शांति और मर्माहत परिवार को दुःख सहने की हिम्मत दे!
इस मौके पर वरीय नेता व प्रवक्ता शैलेंद्र शेखर, जिलाध्यक्ष अब्दुस सलाम, इंद्र भूषण सिंह इंदु,शशि यादव,हरिहर गुप्ता,जिबु आलम, रंजन यादव,सुदिष्ट यादव,शालिग्राम यादव,दीपक मिश्रा,राजेश यादव,संजय यादव,नितेश राज,चंद्रहाश,गणेश यादव,पुनपुन कुमार, विशाल कुमार,पंकज क्रांति,जितेंद्र भगत,मुखिया मिथिलेश विजय,मुकेश कुमार,अनवर सिद्दिकी,सहित अन्य लोग मौजूद रहे।