सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट :-
अनुमंडल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी ओपी अन्तर्गत खुरासान गांव से गत दिनों प्रेमी संग विवाहित प्रेमिका युवती फरार मामले को लेकर मंगलवार को फरार प्रेमिका के पिता ने पुलिस में बेटी को बहला-फुसलाकर कर भगा लेने का मामला दर्ज कराया है।
फोटो सांकेतिक |
थाने में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक युवती के पिता ने कहा कि वह सहरसा गया हुआ था पत्नी भी बहियार गई हुई थी इस बीच मौका का फायदा उठा गांव के ही कारी मुखिया,खटर मुखिया, दयानंद मुखिया एवं प्रभु मुखिया ने एक साज़िश रच कर बहला-फुसला उपरोक्त युवती का को भगा दिया।
जब पिता घर पहुंचा तो जानकारी बाद जब उनलोगो से मामले को लेकर बातचीत की गई तो बोला गया कि कारी मुखिया उसको लेकर गया है। हमलोग वापस ला देंगे। लेकिन जब बहुत इंतजार करने के बाद भी युवती वापस नहीं आई तो थक हार कर मामला पुलिस में लाया।
ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार से पुछे जाने पर बताया कि पुलिस मामला दर्ज कर युवती को बरामद करने का प्रयास कर रही है जल्द युवती को बरामद कर ली जायेगी।