सहरसा/सिमरी बख्तियारपुर से भार्गव/ब्रजेश की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर बाजार में रविवार को एक इन्टर की छात्रा का जहर खा लेने का मामला प्रकाश में आया है।
![]() |
अस्पताल में ईलाजरत छात्रा |
पीड़ीत छात्रा को परिजनों ने ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया गया।डाक्टरों ने अथक प्रयास से छात्रा को असमय मौत के मुंह में जाने से बचा लिया है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर बाजार निवासी मो० सरवर की पुत्री रॉगा खातुन ने जहर खा लिया। तबियत खराब होते देख परिजनों ने उसे स्थानिय अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाक्टरों ने बेहतर ईलाज के लिये सदर अस्पताल रेफर कर दिया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि इंटर में पढ़ रही छात्रा रागा की शादी उनके पिता तय कर दी थी ।जिसकी भनक लगते ही युवती ने जहर खा ली।
सदर अस्पताल के चिकित्सक ने काफी जद्दोजहद के बाद उसे बचा लिया है।काफी प्रयास के बाद भी उक्त छात्रा कुछ बोलने की स्थिती में नहीं थी।इधर सूत्रों का उक्त संदर्भ में तरह तरह की बात कही जा रही है।