दर्जनों लाभुकों ने नवनिर्मित अनुमंडल मुख्यालय पर किया प्रदर्शन

सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

पूर्व कोसी तटबन्ध के अंदर धनुपरा पंचयात के वार्ड नंबर 2 के लाभुकों को विगत 5 महीने से राशन-किरासन नही देने के विरोध में दर्जनों लाभुको ने अनुमंडल कार्यालय पर प्रदर्शन किया।

लाभुक राजेश चौधरी, दिलीप चौधरी, सत्यनारायण चौधरी, जयजय राम सहनी, जोगिंदर सहनी, शिरोमणि देवी, मीना देवी, आरती देवी, रामनंदन सहनी, अशोक सहनी संगीत देवी आदि ने अनुमंडल कार्यालय पर हंगामा किया।

लाभुको का कहना था कि डीलर नंदलाल पोद्दार विगत 5 महीने से राशन-किरासन नही दिया है। जब भी डीलर से मांगने जाते है तो कहता है को अभी नही उठाव हुआ है। जानकारी मिली है कि अनाज का उठाव कर कालाबाजार में बेच देता है। आवेदन में कहा है कि जब कभी राशन किरासन देता भी है तो वजन कम देता है। लाभुक का आरोप था कि कई बार डीलर के खिलाफ आवेदन दिया लेकिन करवाई नही होती है।

इस बावत अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने कहा कि लाभुक के द्वारा शिकायत किया गया है। इसकी जांच प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को दिया है। जांच के बाद आगे की करवाई किया जाएगा।