सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
देश के जाने माने विश्वविद्यालय अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दूरस्थ शिक्षा प्रणाली के द्वारा सहरसा जिला के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड स्थित अध्ययन केंद्र अबुल कासिम एजुकेशनल एंड वेलफेयर सोसाइटी तरियामा में इंटर बीए बी कॉम एमए एवं लाइब्रेरी साइंस की परीक्षा शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त माहौल में जारी है।
परीक्षा केंद्र पर 1127 परीक्षार्थी विभिन्न क्लास व विषयों में सम्मिलित हो रहे। केंद्र के आब्जर्वर बीएन मंडल विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉ मो0 फजल ने बताया कि परीक्षा केंद्र पर बीए पार्ट वन के 371 बीए पार्ट 2 के 237, एमए थर्ड ईयर के 194, इंटर फर्स्ट ईयर के 76, इंटर सेकंड ईयर के 37, लाइब्रेरी साइंस के 37, एमए फर्स्ट ईयर के 121, एमए. सेकंड ईयर के 56 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हो रहे है।
केंद्र के समन्वयक मो0 कौसर इमाम ने बताया की परीक्षा शांतिपूर्वक व कदाचार मुक्त परीक्षा जारी है। परीक्षा के 200 मीटर की दूरी किसी भी अनाधिकृत व्यक्ति का आने जाने पर पूरी तरह से रोक लगी रही।
वहीं उन्होंने कहा कि अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को प्रत्येक दिन की परीक्षा का ऑनलाइन रिपोर्ट दी जा रही है। वहीं उन्होंने बताया कि परीक्षा 12 मार्च से लेकर 14 मई तक चलेगी। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संपन्न कराने में फाकिर इमाम जफर इमाम सहित गार्ड तैनात रहे।