कात्यायनी मंदिर से कासिमपुर, पहलाम चौक, रंगिनिया, रानीबाग, पुरानी बाजार, डाक बंगला चौक होते हुए सिमरी बख्तियारपुर तक की होगी यात्रा

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

रामनवमी पर्व को लेकर बुधवार को बख्तियारपुर थाना में शांति समिति की बैठक एसडीओ सुमन प्रसाद साह की अध्यक्षता में आयोजित की गई।

पुरी बैठक में रामनवमी पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी शोभा यात्रा निकाले जाने को लेकर चर्चा हुई।

बैठक में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी सुमन प्रसाद साह ने रामनवमी पर्व शांति और सौहार्द पूर्वक मनाते हुए शोभा यात्रा के रूट को पिछले वर्ष के रूट मुताबिक रखने का आग्रह किया।

एसडीओ ने कहा कि पुलिस बल की कमी की वजह से रूट को छोटा किया जाये।वही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजय नारायण यादव ने भी शोभा यात्रा के आयोजक खगेश कुमार से रूट को शॉर्ट करने का आग्रह किया।जिस पर शोभा यात्रा के आयोजक खगेश कुमार ने कहा कि रामनवमी के अवसर पर हर धर्म के साथियों के सहयोग से शोभा यात्रा निकाली जायेगी।

आयोजक ने कहा कि हमारी राम के प्रति आस्था है और हमलोगों ने सर्वसम्मत्ति से रूट चार्ट बनाया है और उसी रूट से चलेंगे।जिसके लिए हमारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है।

खगेश ने कहा कि शोभा यात्रा महारस स्थित मां कात्यायनी मंदिर से कासिमपुर, पहलाम चौक, रंगिनिया, रानीबाग, पुरानी बाजार, डाक बंगला चौक होते हुए सिमरी बख्तियारपुर पहुंचेगी।शोभा यात्रा में आधा दर्जन चार पहिया वाहन, एक हजार मोटर साइकिल, पचास घोड़ा, दो सौ साइकिल सवार रामभक्त शामिल होंगे।

बैठक में भाजपा नेता प्रदीप गुप्ता ने कहा कि रामभक्तों द्वारा निकाले जा रहे शोभा यात्रा में प्रशासन रूट छोटा करवाने के बजाय बढ़ – चढ़ कर सहयोग करे।

इस मौके पर पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, नप उपाध्यक्ष विकास कुमार, श्रवण भगत, पूर्व विधायक डॉ अरूण यादव , उपेंद्र सिंह कुशवाहा , अरविंद सिंह कुशवाहा , शुशील जायसवाल ,रघुनंदन सिंह , श्रवण भगत , प्रदीप गुप्ता , डा वकील यादव , मुरारी सिंह , ललन यादव ,टंडन पुरूषोत्तम ,खुशीलाल भगत , मिशलेश भगत , नितेश रंजन , खगेश कुमार , सुधीर भगत सहित अन्य मौजूद थे.