सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बिहार में कानून व्यवस्था चौपट हो जाने,विभिन्न स्थानों पर दंगा फसाद को रोकने,व पत्रकारों की सरे आम कुचल कर मार दिये जाने सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर शुक्रवार को सिमरी बख्तियारपुर राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ की अगुवाई में सुवें के मुखिया नीतीश कुमार का पुतला दहन रानीबाग मस्जिद चौक पर किया गया।
इस मौके पर राजद नेताओं ने कहा कि राज्य जल रहा है सुशासन बाबू भाजपा की गोद में बैठ खेल रहे हैं। भागलपुर, औरंगाबाद, दरभंगा, समस्तीपुर,मुंगेर,नवादा, नालंदा हिंसा की भेंट चढ़ गया है। कहां है इनका नैतिकता।
वही राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने कहा कि नीतीश कुमार नैतिकता की बात करते थे लोकतंत्र में छात्रों के द्वारा उचित मांग करने पर लाठीचार्ज किया जाता है, पत्रकारों को कुचल दिया जा रहा है कहां गया है अभी उनका ज़मीर, यह कौन सी नैतिकता है। सृजन घोटाला और शौचालय घोटाला की जांच क्यो नही नैतिकता से करते है।
इस अवसर पर फ्रेंड ऑफ तेजस्वी के बरकत अली, सुरेन्द्र यादव,कारी चौधरी, शाहबाज ईमाम,चंदन साह,मो हदीश,रागिब हुसैन,मो मुस्तकीम, शाहबाज अशरफ आदि मौजूद रहे।