रामनवमी के अवसर पर पंचवटी चौक मेला समिति ने विजेता घुड़सवारों को किया पुरस्कृत
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
जब सहरसा के पटेल मैदान में सोमवार को शहंशाह,बादल,धन्नों सहित दर्जनों घौड़ा अपने सवार को लेकर सरपट दौड़ पड़ी तो दर्शकों के सांसें थम गई।
रामनवमी मेला समिति पंचवटी चौक के तत्वावधान में आयोजित इस घुड़सवारी प्रतियोगिता में सहरसा जिले के विभिन्न हिस्सों से आये घुड़सवारों का जलवा देख लोग खुब आनंदित होते रहे।
प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को समिति ने पुस्कृत किया गया। वहीं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी दर्जनों प्रतिभागीयों को सांत्वना पुरष्कार भी दी गई। उक्त आयोजन को लेकर आयोजन समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र यादव काफी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर मुस्तेद दिखे।