सांसद ने रेलमंत्री को फोन कर ट्रेन ठहराव का दिया प्रस्ताव

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

सोमवार को सलखुआ अंतर्गत गोरियारी एक शोकाकुल परिजनों से मुलाकात करने पहुंचे सांसद पप्पू यादव से सलखुआ प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मिथिलेश विजय के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल मुलाकात कर कोपरिया रेलवे स्टेशन पर जानकी एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव की मांग रख ज्ञापन सौंपा।

सांसद ने शिष्टमंडल के समक्ष केन्द्रीय रेलमंत्री पीयूष गोयल को फोन कर ठहराव की बात कहनी चाही लेकिन रेल मंत्री उस दौरान पीएम के साथ होने की वजह से रेल मंत्री के सहायक को जानकी के स्टॉपेज की मांग रखी।

वही उन्होंने ठहराव की मांग पत्र सीधे रेल मंत्रालय भेज इस स्टेशन पर ठहराव का समर्थन किया। वही मिथिलेश विजय ने कहा कि हमने इस स्टेशन पर यात्रीयों को हो रहें परेशानी से निजात दिलाने के लिए पत्राचार से लेकर धरना तक दिया लेकिन अभी तक मांग पुरा नही हुआ।

आज सांसद पप्पु यादव से ठहराव की उम्मीद लगाए यहां आये है।हमलोगों को आशा है कि इस बार यह मांग पुरी हो जायेगी। शिष्ठमंडल में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।