आयोजनकर्ता व एसडीपीओ के बीच चली बैठक में तीसरे रूट पर बनी सहमति

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-

रामनवमी के अवसर पर सिमरी बख्तियारपुर क्षेत्र में निकाले जाने वाले शोभा यात्रा को लेकर आयोजनकर्ता व अनुमंडल प्रशासन के बीच करीब एक सप्ताह से चले आ रहे हाई वोल्टेज ड्रामा का अंत शनिवार को हो गया।

वही शोभा यात्रा को लेकर आयोजनकर्ताओं ने सभी तैयारी पुरी कर शांतिपूर्ण माहौल में यात्रा जूलुस करने की बात कही है।

वही प्रशासन ने भी रामनवमी पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने के लिए सभी तैयारी पुरी कर मुकम्मल सुरक्षा व्यवस्था कर दण्डाधिकारियों की नियुक्ति के साथ पुलिस पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

इससे पूर्व शोभायात्रा के रूट चार्ट को लेकर प्रशासन और आयोजनकर्ताओं के बीच चल रहे विवाद पर शनिवार को विराम लग गया। थानाध्यक्ष के वेश्म में करीब एक घंटा चले एसडीपीओ अजय नारायण यादव एवं भाजपा नेता रितेश रंजन, करणी सेना के प्रखंड अध्यक्ष राजवीर सिंह और आयोजन कमेटी के सदस्यों की बैठक में तीसरे रूट पर सहमति बन गई।

अब शोभायात्रा का नया रूट तैयार कर लिया गया है जो बनमा ईटहरी प्रखंड के मां कत्यानी मंदिर प्रांगण से शुरू होकर महारस शर्मा टोला से दाहिने मुड़ते हुए दोहरा पुल होते हुए टोलवा, पहलाम होकर रंगिनियां चौक से मुड़ कर पहाड़पुर बाजार होकर मध्य विद्यालय भटपुरा पहुंचकर सभा स्थल होकर समाप्त हो जाएगी।

इस बैठक में विमलेश भगत, हिमांशु कुमार, जय नंदन कुमार, आर्यन, विकास कुमार, रतन कुमार, मानस मास, रितु राज, हिटलर सिंह चौहान, उपेंद्र कुमार, सुधीर साह, मोनू सिंह, आशीष सिंह, कुमार सोभद्र, अंशु सिंह, ओम जी यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।