सिमरी बख्तियारपुर( सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
प्रखंड के महखड़ पंचायत अंतर्गत हुसैनचक मैदान पर चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर शानदार आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया।
रात भर चले इस कार्यक्रम को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह देखा गया रात भर श्रोता प्रोग्राम का लुफ्त उठाते हुए झूमते नजर आए। हिंदी एवं भोजपुरी के आधुनिक गीतों पर ठुमके एवं थिरकते कलाकारों के नृत्य पर दर्शक मंत्रमुग्ध होते रहे।
इससे पूर्व पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम, पूर्व मुखिया बद्री साह, पैक्स अध्यक्ष रंजीत यादव, युवा शक्ति के चंदन कुमार सहित अन्य लोगों ने कार्यक्रम का उद्घाटन फीता काटकर किया।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए मुखिया प्रतिनिधि फिरोज आलम ने कहां की मेला आपसी भाईचारा एवं सौहार्द को समाज में काम करने का काम करता है। इस तरह के आयोजन से समाज एकजुट रहता है। उन्होंने इस आयोजन को सफल बनाने के लिए मेला कमेटी एवं स्थानीय ग्रामीणों को साधुवाद दिया।
इससे पूर्व इस ऐतिहासिक मैदान पर चैती दुर्गा पूजा के अवसर पर भव्य प्रतिमा बना दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया। मेला में आसपास के ग्रामीणों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया।
इस अवसर पर सुरेश प्रसाद यादव (पूर्व शिक्षक),कृष्ण बिहारी मंडल ,सुभाष कुमार सुमन,मुकेश कुमार उर्फ़ मुखों आदि ।