अनियंत्रित टेम्पू सौरबाजार के चिकनी के समीप पलटी

सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-

सहरसा जिले में तेज रफ्तार का कहर रूकने का नाम नहीं ले रही है। आये दिन कहीं ना कहीं रफ्तार की कहर मौत व घायल होने की खबर मिल रही है।

ताजा मामला सहरसा जिले के सौर बाजार थाना क्षेत्र के चिकनी गांव के समीप से आई है। यहां एक अनियंत्रित टेम्पू पलटने से उस पर सवार एक युवक की मौत हो गई वहीं दो बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गया है।

घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि सौरबाजार थाना क्षेत्र के रामपुर गांव से एक ही परिवार के करीब एक दर्जन लोग भोज खाने टेम्पू पर सवार होकर मधुरा जा रहा था। जैसे ही चिकनी गांव के समीप पहुंची तो ब्रेक लेने के क्रम में अनियंत्रित होकर पलट गई ।उक्त दुर्घटना में लक्षमण रजक के पुत्र सनोज रजक की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। जबकी बिनोद रजक व  पृथ्वी रजक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं नितीश कुमार व सोमदेव रजक भी चोटिल हो गया है।सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती किया गया है।जहां दो की हालत गंभीर बनी हुई है।