सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बनमा-ईटहरी ओपी पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रसलपुर गांव में छापेमारी कर एक शातिर लूटेरे को गिरफ्तार करने में बड़ी सफलता प्राप्त की है।
पुलिस के अनुसार सलखुआ थाना कांड संख्या 38/18 दिनांक 27 फरवरी को भारत फाइनेंस इंकुलूजर लिमिटेड शाखा के संगम मनैजर के पद पर कार्यरत पीड़ित हेमंत कुमार का रसलपुर-फकीराचक सड़क मार्ग पर प्राथमिक मकतब फकीराचक के समीप नकाबपोश बाइक सवार दो हथियार बंद अपराधियों ने 1 लाख डेढ़ हजार रूपया से भरा बैग सहित मोबाइल लूटपाट किया गया था। जिस लूटपाट की घटना को गिरफ्तार अपराधी रसलपुर गांव निवासी धनंजय यादव के द्वारा अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया गया है।
इस बावत ओपीध्यक्ष प्रभाष कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी रसलपुर गांव निवासी जगदीश यादव के पुत्र धनंजय कुमार उक्त कांड में अप्राथमिकी अभियुक्त है। जिसने लूटकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर लिया है। वहीं उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी धनंजय कुमार को शनिवार को न्यायालय भेज दिया गया है।