सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के रहुआ मणी चिमनी के समीप महिलाओं से भरी टेम्पू पलट गई। जिससे उस पर सवार एक बच्चे समेत 10 महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि जिले के महिषी थाना क्षेत्र के भेलाही गांव से करीब एक दर्जन महिलायें तलाक बिल के खिलाप सहरसा में आयोजित रैली में भाग लेने आ रहे थे। जहां रहुआ मणी चिमनी के समीप पहुंचते ही अनियंत्रित टेम्पू पलट गई।जिसमें 10 महिलायें गंभीर रूप से घायल हो गया।
घायलों में अमीना खातुन, रौशन प्रवीण, जिलानी खातुन, मोमीना खातुन, जिकरा प्रवीण, शबा प्रवीण, गुलनाज प्रवीण, रूकसाना प्रवीण, निशरत प्रवीण व अमनजहां शामील हैं।सभी घायल भेलाही के ही रहने वाली हैं।स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती किया गया। जहां एक की चिंताजनक हालत देख चिकित्सक ने दरभंगा रेफर कर दिया है।