बख्तियारपुर पुलिस से लापता पुत्री की खोज की लगाई पिता ने गुहार
सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।
सहरसा जिले के बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के तरियामा गांव से 21 वर्षीय शादी शुदा पुनम देवी 15 फरवरी से लापता हो गई हैं।
लापता पुनम |
लापता युवती के पिता तरियामा गांव निवासी खुशीलाल साह ने बख्तियारपुर पुलिस को लिखित आवेदन देकर पुत्री की खोज की गुहार लगाया है।
दिये गये आवेदन में पिता ने जानकारी देते हुये कहा कि मेरी बेटी मंद बुद्धि की है। 15 फरवरी को दोपहर लगभग 4 बजे अचानक घर से निकली। जब शाम तक घर नही आया तो खोजबीन करने लगा लेकिन कही नही मिली।
थानाध्यक्ष रणवीर कुमार ने बताया कि दिये गये आवेदन के आलोक में मामले की छानबीन कर युवती की खोजबीन के लिये प्रयास किया जा रहा हैं।