भोजपुर, बिहार। जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर (PK) ने जनता दल यूनाइटेड (JDU) के कार्यालय पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के संयुक्त पोस्टर पर निशाना साधते हुए बुधवार को कहा कि “नवंबर के बाद यह दफ्तर भी भाजपा का हो जाएगा। चुनाव के बाद न तो नीतीश कुमार सीएम रहेंगे और न ही जदयू नाम की कोई पार्टी बचेगी।”
PK ने दावा किया कि बिहार विधानसभा चुनाव में NDA और जन सुराज के बीच सीधी टक्कर होगी। उन्होंने कहा, “बिहार की जनता अब न तो नीतीश के अफसरशाही राज को चाहती है और न ही लालू प्रसाद के जंगलराज को। अब यहां के लोगों को शिक्षा और रोजगार चाहिए।”
“डबल इंजन सरकार के बावजूद बच्चों के पास न कपड़ा, न चप्पल!”
This Article Includes
भोजपुर के अगिआँव और चरपोखरी प्रखंड में आयोजित ‘बिहार बदलाव सभा’ को संबोधित करते हुए PK ने कहा, “मैं पिछले तीन साल से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं, लेकिन आज भी सैकड़ों बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा तक नहीं है, पैरों में चप्पल नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “लालू जी का बेटा नौवीं भी पास नहीं, लेकिन वे चाहते हैं कि वह राजा बने। वहीं, बिहार के लाखों युवा एमए, बीए करने के बाद भी बेरोजगार हैं। क्या यही विकास है?”
“भाजपा जदयू पर कब्जा करेगी”
जनसभा के बाद पत्रकारों से बातचीत में PK ने कहा, “जदयू कमजोर हो रही है और भाजपा उस पर कब्जा करने वाली है। नवंबर के बाद न तो नीतीश कुमार सीएम रहेंगे और न ही जदयू एक पार्टी के रूप में बचेगी।”
उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार में इस बार NDA और जन सुराज के बीच सीधी लड़ाई होगी, और जनता बदलाव के लिए तैयार है।