ओवर टेक करने के चक्कर में हुआ हादसा, सहरसा जख्मी रेफर
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.
सिमरी बख्तियारपुर-सोनबरसा राज एनएच 107 के पहाड़पुर ईदगाह के समीप रविवार दोपहर दो टेम्पू में आपने-सामने की टक्कर में दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी को स्थानिय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है।
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) Brajesh Bharti.
सिमरी बख्तियारपुर-सोनबरसा राज एनएच 107 के पहाड़पुर ईदगाह के समीप रविवार दोपहर दो टेम्पू में आपने-सामने की टक्कर में दो महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गया। ज़ख्मी को स्थानिय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया है।
घायल का ईलाज करते चिकित्सक |
जहां डाक्टरों ने इलाज उपरांत बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया है। ज़ख्मी की हालत गंभीर बताई जा रही है। दोनो महिला मां-बेटी है।जो भटौनी गांव का रहने वाली है।
घटना के संबंध में राहगीर घायलों को अस्पताल पहुंचाने वाले तरियामा मो मौजाहिदउर्र इस्लाम एवं सहवाज आलम ने बताया कि हम लोग पहाड़पुर बाजार की ओर जा रहा था कि पहाड़पुर इदगाह के समीप एक तेज रफ्तार ओटो दुसरे ओटो से ओवर टेक करने के चक्कर में सामने से आ रही एक अन्य ओटो से टक्कर हो गई।
इस टक्कर में मनियां खातून एवं उसकी बेटी सहनाज खातून गंभीर रूप से जख्मी हो गई हलांकि दुसरे ओटो में सवार दो अन्य लोग जख्मी हुए लेकिन मामूली रूप से जख्मी था उन लोगों को उसी ओटो से प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया।