छोटे छोटे बहनों ने छुट्टी से पूर्व भाईयों के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) से ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-
सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुरा चौक पर स्थित द ग्रीन प्लेनेट स्कूल में भाई – बहनों के अटूट प्रेम का प्रतीक त्यौहार रक्षा बंधन के मौके पर राखी उत्सव मनाया।इस मौके पर बहनों ने अपने भाइयों की कलाई पर राखी बांध तिलक लगाकर आरती किया।
सेलिब्रेशन के मौके पर प्रिंसिपल सुमित गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्कृति ही हमारी पहचान है और आज की जेनरेशन के लिए जरूरी है कि उन्हें सभी त्योहारों के बारे में बताया जाये। इस मौके पर स्कूल में शॉर्ट फिल्म के माध्यम से इस पर्व की विशेषता बताई गई।
इस मौके पर स्कूल की ओर बच्चों को सरप्राइज गिफ्ट्स दिए गए। इस मौके पर दयानंद श्रीवास्तव, शिव कुमार, शालिनी गुप्ता, काजल कुमारी, निर्दोष कुमार सहित अन्य मौजुद थे।