डा.अरविंद बने बढ़ई महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष


कोशी के दुर्गम इलाके में कर रहे हैं चिकित्सा के क्षेत्र में समाज सेवा का काम


सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) ब्रजेश भारती की रिपोर्ट :-


अनुमंडल क्षेत्र के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत पूर्वी कोशी तटबंध के अंदर स्थित दियारा का फरकिया क्षेत्र के कबीरा धाप बाजार निवासी चिकित्सक डॉ अरविंद शर्मा को अखिल भारतीय बढ़ई महासभा चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया गया है। 

महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्राम शर्मा ने इस संबंध में पत्र जारी करते हुए कहा है कि डा अरविंद शर्मा के समाज सेवा एवं उनके समाज के प्रति लगन व निष्ठा को देखते हुए उन्हें इस पद पर मनोनित किया गया है। 

डा.अरविंद शर्मा (फाईल फोटो)

डा शर्म पर विश्वास जताते हुए पत्र में कहा गया है कि वे इस दायित्व का निष्ठापूर्वक निर्वाहन करने के साथ महासभा को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रयत्नशील रहेंगे। उनके मनोनयन पर कई लोगों ने बधाई दी है जिनमें पूर्व मुखिया उपेंद्र महतो व राजेश चौधरी, ललिकान्त चौधरी रामभरोस महतो, पूर्व सरपंच अर्जुन यादव, उत्तम शर्मा,उदेश महतो,राजीव कुमार, गंगाराम महतो,वीरेंद्र प्रसाद सिंह ,सरपंच टेक्नारायन रजक ,मिथलेश विजय सहित अन्य शामिल हैं।


डा.अरविंद शर्मा से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें :- https://www.facebook.com/drarbindsaharsa