चोरी की बाइक खरीद कल पुर्जे खोल बेच हो रहा था मालामाल
सहरसा से भार्गव भारद्वाज की रिपोर्ट :-
सहरसा जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड क्षेत्र के बसनही थाना पुलिस ने शुक्रवार को थाना क्षेत्र के महुआ बाजार स्थित मछली मार्केट के समीप एक मोटरसाइकिल गैरेज पर छापेमारी कर दर्जनों चोरी की बाइक के साथ गैरेज संचालक को गिरफ्तार कर लिया है।
गैरेज संचालक दुकान की आड़ में चोरी की बाइक खरीद उसके कल पुर्जे बेचने का काम करता था। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है। हर किसी को यह घटना आश्चर्यजनक लग रहा है कि यहां भी ये सब होता था।
घटना के संबंध में थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि यहां के एक मोटरसाइकिल गैरेज में चोरी की बाइक काट बेची जाती है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने गैरेज पर छापेमारी कर 13 बाइक बरामद किया है जिनमें 11 बाइक का इंजन खूला हुआ था बाकी दो बाइक में इंजन लगा हुआ था।
थानाध्यक्ष ने बताया कि गैरेज मालिक अरशद आलम से पुछताछ की जा रही है वहीं जप्त बाइक के इंजन व चैचिस नंबर से छानबीन की जा रही है। वही किस किस बाइक लूटेरे से संचालक की सांठ-गांठ है वह भी पता किया जा रहा है।