अस्पताल में कई अनियमितता पाई गई, विधानसभा के माध्यम से सरकार को भेजी जाएगी रिपोर्ट


सात माह से एक डाक्टर रहते हैं छुट्टी पर पर रात के ड्यूटी रोस्टर में दर्ज रहता नाम


सिमरी बख्तियारपुर(सहरसा) ब्रजेश भारती।


कोशी का दियारा क्षेत्र सहित समुचे सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल वासियों के स्वास्थ्य का रखवाला एक मात्र अनुमंडलीय अस्पताल के बदहाल हालत उस वक्त पाजामा खुल गया जब गुरूवार की शाम पटना से आई टीम ने औचक निरीक्षण किया। 

इस औचक निरीक्षण से जहां डाक्टरों सहित कर्मीयों में हड़कंप मच गया वहीं विधि व्यवस्था की लचर दुर्दशा सामने आ गई। हालांकि टीम ने रिपोर्ट विधानसभा के माध्यम से सरकार को देने की बात कही है लेकिन होता क्या है यह आने वाला कल ही बता सकता है। 


सहरसा जिले के विभिन्न हिस्सों से निरीक्षण उपरांत सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडलीय अस्पताल पहुंची आंतरिक संसाधन सह केंद्रीय सहायता समिति बिहार की नौ सदस्यीय टीम की अगुवाई कर रहे कमिटी के सभापति सह विधायक यदुवंश कुमार यादव ने सबसे पहले अस्पताल का निरीक्षण किया उसके बाद कागजात को भी देखा। टीम ने आते ही आपातकालीन वार्ड, प्रसूति वार्ड सहित अन्य वार्डो का निरीक्षण किया। अस्पताल परिसर में गंदगी का अंबार देखने के बाद जमकर नसीहत का पाठ पढ़ाया गया। 


टीम ने अस्पताल मैं पर्याप्त मूलभूत समस्याओं से लेकर  बड़ी समस्या को अपनी आंखों से देखा। आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि इतने बड़े अस्पताल में मात्र 3 चिकित्सक कार्यरत है एम्बुलेंस से लेकर अन्य समस्या बनी हुई हैं। एक चिकित्सक 7 महीने से छुट्टी पर हैं लेकिन रात के ड्यूटी रजिस्टर पैनल में उनका नाम दर्ज रहता है। 


टीम ने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नरेंद्र सिन्हा से अस्पताल व्यवस्था को आ बिंदु वार पूछताछ की। श्री यादव ने कहा कि यहां की सारी रिपोर्ट ले ली गई है। यह रिपोर्ट  विधानसभा के माध्यम से सरकार के पास भेजी जाएगी।


निरीक्षण के क्रम में सिमरी बख्तियारपुर एसडीओ अरविंद कुमार भी मौजूद रहे। टीम के अफाक आलम, राजकुमार राम, सुरेंद्र कुमार, अभय कुमार सहित अन्य लोग भी साथ में थे। वही राजद प्रखंड अध्यक्ष हेलाल अशरफ ने भी टीम से मिलकर इस अस्पताल में महिला चिकित्सक प्रतिनियुक्त करने की भी मांग करते हुए यहां कि विभिन्न समस्याओं से टीम को अवगत कराया।