Follow

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use

Bihar Police Bharti 2025: नीतीश कुमार का युवाओं को बड़ा तोहफा, 36,000 पदों पर होगी बंपर बहाली!

Bihar Police Bharti 2025: नीतीश कुमार का युवाओं को बड़ा तोहफा, 36,000 पदों पर होगी बंपर बहाली! Bihar Police Bharti 2025: नीतीश कुमार का युवाओं को बड़ा तोहफा, 36,000 पदों पर होगी बंपर बहाली!

राज्य ब्यूरो, पटना – बिहार में कानून-व्यवस्था को मजबूत करने के लिए राज्य सरकार ने बड़े पैमाने पर पुलिस भर्ती की योजना बनाई है। अगले एक साल में लगभग 36,000 नए पुलिसकर्मी बिहार पुलिस बल में शामिल किए जाएंगे। इन भर्तियों में दारोगा, सिपाही, चालक सिपाही और स्टेनो एएसआई जैसे पद शामिल हैं।

इस भर्ती अभियान की शुरुआत 19,838 सिपाहियों की बहाली से होगी। पुलिस महानिदेशक (DGP) विनय कुमार ने बताया कि इसके लिए जुलाई 2025 में लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही 10,000 नए पदों के सृजन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इन पदों के लिए रोस्टर क्लीयरेंस का कार्य मुख्यालय स्तर पर किया जा रहा है और एक साल के भीतर अधियाचना भेज दी जाएगी।

कई स्तरों पर होगी बहाली

सिपाहियों के अलावा राज्य सरकार 4,361 चालक सिपाहियों (ड्राइवर) की भी बहाली करने जा रही है, जिसके लिए जल्द ही विज्ञापन जारी किया जाएगा। साथ ही 305 स्टेनो एएसआई की नियुक्ति प्रक्रिया अंतिम चरण में है। इस समय 1,275 दारोगा राजगीर स्थित बिहार पुलिस अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनके बाद 1,817 नए दारोगाओं की बहाली प्रक्रिया शुरू की जाएगी, जिसका प्रस्ताव गृह विभाग को भेजा जा चुका है।

20 वर्षों में तीन गुना हुआ पुलिस बल, हथियारों में एक लाख की बढ़ोतरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बीते दो दशकों के शासनकाल में बिहार पुलिस की ताकत कई गुना बढ़ी है। 2005 में जहां 51,000 स्वीकृत पदों के मुकाबले 42,000 पुलिसकर्मी कार्यरत थे, वहीं 2025 तक यह संख्या बढ़कर 1.25 लाख से अधिक हो गई है।

इसी तरह पुलिस वाहनों की संख्या 4,000 से बढ़कर 11,000 हो गई है और पुलिस शस्त्रों की संख्या 75,000 से बढ़कर 1.75 लाख हो गई है — यानी एक लाख नए हथियार पुलिस के बेड़े में शामिल किए गए हैं।

महिला सशक्तिकरण में भी बिहार अव्वल

शनिवार को मुख्यमंत्री द्वारा 21,391 सिपाहियों को नियुक्ति पत्र सौंपे गए, जिनमें 52 प्रतिशत से अधिक महिलाएं हैं। विभागीय आंकड़ों के अनुसार 11,178 महिला और 10,205 पुरुष सिपाहियों को नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। वर्तमान में बिहार पुलिस में लगभग 36,000 महिला पुलिसकर्मी कार्यरत हैं, जो कुल बल का 28.5 प्रतिशत हैं।

महिला पुलिस बल के प्रतिशत में बिहार देश में पहले स्थान पर है। राज्य सरकार ने पुलिस सेवाओं में महिलाओं के लिए 35% आरक्षण लागू कर रखा है, जिसका यह परिणाम है कि बिहार में पुलिसिंग में महिला भागीदारी लगातार बढ़ रही है।


बीस साल में पुलिस बल की मजबूती का ग्राफ

श्रेणी वर्ष 2005 वर्ष 2025
पुलिस बल (Police Force) 42,000 1,25,000
पुलिस वाहन (Vehicles) 4,000 11,000
पुलिस शस्त्र (Weapons) 75,000 1,75,000

यह व्यापक भर्ती अभियान राज्य में सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करेगा, साथ ही हजारों युवाओं को रोजगार का अवसर भी प्रदान करेगा। महिलाओं की बढ़ती भागीदारी के साथ यह अभियान सशक्त, समावेशी और आधुनिक पुलिसिंग की ओर राज्य को अग्रसर कर रहा है।

Add a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Keep Up to Date with the Most Important News

By pressing the Subscribe button, you confirm that you have read and are agreeing to our Privacy Policy and Terms of Use