सासाराम (रोहतास): बिहार के स्वास्थ्य विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है, जहां सासाराम सदर अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी सेवाएं देने वाली एंबुलेंस का इस्तेमाल अस्पताल का सामान ढोने के लिए किया गया। यह मामला तब सामने आया, जब स्थानीय लोगों ने इसकी तस्वीरें और वीडियो रिकॉर्ड किए।
“ऊपर के अधिकारियों के आदेश पर हो रहा है यह काम”
This Article Includes
जब अस्पताल के स्वास्थ्यकर्मी जितेंद्र कुमार से इस बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा, “यह काम वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर हो रहा है।” इस बयान ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मरीजों की जान से खिलवाड़
बिहार के कई जिलों से लगातार शिकायतें आ रही हैं कि मरीजों को समय पर एंबुलेंस नहीं मिल पाती, जिसकी वजह से कई बार जानलेवा हालात पैदा हो जाते हैं। ऐसे में, एंबुलेंस का इस तरह दुरुपयोग लोगों के गुस्से को और बढ़ा रहा है।
“लगता है सरकार और अस्पताल प्रशासन की नजर में मरीजों की जिंदगी की कोई कीमत नहीं,” स्थानीय निवासी संजय कुमार ने गुस्से में कहा।
अधिकारियों की चुप्पी, सोशल मीडिया पर बवाल
इस पूरे मामले पर स्वास्थ्य विभाग या अस्पताल प्रशासन की तरफ से कोई आधिकारिक जवाब नहीं आया है। हालांकि, सोशल मीडिया पर यह केस वायरल हो गया है, और लोग सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े संगठनों ने इस घटना को “असंवैधानिक और अमानवीय” बताते हुए तत्काल जांच की मांग की है।
#एंबुलेंस_स्कैम #बिहार_स्वास्थ्य_विभाग_फेल