बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर श्रोताओं को किया मंत्रमुग्ध
सहरसा : जिले के सोनवर्षा राज प्रखंड के मनोरी चौक स्थित होटल शारदा इन प्रांगण में सोमवार को ब्राइट फ्यूचर पब्लिक स्कूल का आठवां वार्षिक महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर स्कूल के बच्चों द्वारा शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई।
इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिवहन पदाधिकारी सह पंचायती राज पदाधिकारी संजीव मिश्रा, सोनवर्षा राज थानाध्यक्ष अविनाश कुमार, बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार, ईस्ट एंड वेस्ट के संस्थापक डा. रजनीश रंजन, सोनवर्षा राज नप के मुख्य पार्षद मनीष कुमार, सिमरी बख्तियारपुर नप के उप सभापति प्रतिनिधि विकास कुमार विक्की व विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना देवा श्री गणेशाय देवा.. धुन पर बच्चों की मनमोहक प्रस्तुति से शुरू किया गया । जिसे देख कार्यक्रम में मौजूद अतिथि व अभिभावकों का मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर अतिथियों ने अपने संबोधन में विद्यालय के निदेशक व बच्चों के साथ अभिभावकों के प्रति स्नेह जताया।
कार्यक्रम में ईस्ट एंड वेस्ट व रामचंद्र विद्यापीठ पारा मेडिकल कालेज के चेयरमैन डा. रजनीश रंजन ने कहा कि बच्चों में शिक्षा की ज्योति प्रारंभिक स्कूल से ही जगती है। जीवन का आरंभ भी शिक्षा से ही होता है। उन्होंने कहा कि बच्चों को मोबाइल से जुड़े एप से ज्ञान की जगह शिक्षकों के हाथों सौंप किताबी ज्ञान से जोड़ें। दुनिया में सबकुछ बदल सकता है। लेकिन पुस्तक में लिखी चीजें नहीं बदल सकती।
वहीं मुख्य अतिथि सहरसा डीटीओ संजीव मिश्रा ने अपनी लिखी हुई पुस्तक विद्यालय के निदेशक दीपक कुमार को प्रदान किया। उन्होंने सरस्वती पूजा के संबंध विस्तारपूर्वक जानकारी साझा किया। वहीं उन्होंने अपनी लिखि पुस्तक के संबंध में जानकारी दी।
वहीं अपने धन्यवाद ज्ञापन में विद्यालय के संस्थापक दीपक कुमार ने स्टगलर डांस अकादमी, सहरसा के कोरियोग्राफर रौशन कुमार उसके असिस्टेंट रिशु कुमार को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि सभी लोगों के सहयोग से हीं प्रोग्राम सफल हो पाया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रदीप चौधरी, डॉक्टर राजेश यादव, इंद्रजीत कुमार, छोटू जी, राजीव कुमार सिंह, मुन्ना जी, विद्यालय के सभी शिक्षक और शिक्षिका का भरपूर सहयोग रहा।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप से सोनवर्षा राज सीओ सौरभ कुमार, पूर्व मुखिया टंडन पुरुषोत्तम, वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा, पत्रकार महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनील यादव, मिठू रजक सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
चलते चलते ये भी देखें : सहरसा डीटीओ ने लिखी किताब, सुनें क्या बोले डीटीओ संजीव मिश्रा….!