एक सुनसान घर में दो साल बाद फिर हुई चोरी, दूसरा स्कूल से चार चक्का वाहन लगाकर किया चोरी

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के दो अलग अलग स्थानों पर शुक्रवार रात अज्ञात चोरों ने लाखों की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया। बेख़ौफ़ चोरों ने जहां एक जगह दो साल बाद पुनः चोरी की घटना को अंजाम दिया वहीं दूसरे जगह एक स्कूल में चार चक्का वाहन लगा चोरी की घटना को अंजाम दिया है।

इंजिनियर के घर हुई चोरी का दृश्य

पहली घटना नगर परिषद क्षेत्र के रंगिनियां वार्ड नंबर 14 में एक इंजीनियर के सुनसान पड़े घर में विगत दो साल में दूसरी बार निशाना बनाते हुए उसके घर से बैटरी इन्वर्टर सहित लाखों रूपए मुल्य की सम्पत्ति सहित अन्य सामानों की चोरी कर लिया। चोरी की जानकारी गृहस्वामी को उसके पड़ोसी द्वारा सुबह में दी गई।

बताया जाता है कि मकान मालिक इंजिनियर राजेश कुमार सिंह विगत एक महीने से घर से बाहर था और उसने अपने घर की देखने के लिए अपने पड़ोसी को कह रखा था। अज्ञात चोरों ने शुक्रवार की मध्य रात्रि इंजीनियर के घर के चारदीवारी फांदकर अंदर प्रवेश किया और घर खिड़की को तोड़कर घर के अंदर प्रवेश कर अंदर कमरे का दरवाजे पर लगा ताला तोड़कर लाखों रुपए की सम्पत्ति पर हाथ साफ कर दिया।

इसी स्कूल में हुई चोरी

इंजीनियर राजेश कुमार ने बताया कि अभी वह घर से बाहर है सूचना मिली है कि उसके सुनसान पड़े घर में चोरी की घटना घटी है। अब घर पहुंचने के बाद ही चोरी किए गए सामानों का आंकलन कर थाना में आवेदन दी जाएगी। उसने बताया कि विगत दो साल में यह दूसरी बार चोरों द्वारा उसके घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है।

बीते वर्ष 30 अक्तूबर 22 को चोरों के द्वारा नगदी, जेवरात करीब 10 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी कर लिया गया था। जिसे लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध बख्तियारपुर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी, पर आज तक पुलिस द्वारा चोरी की घटना का उद्वेदन तक नहीं कर पाई।

इंजिनियर का मकान जहां हुई चोरी

वहीं दूसरी घटना थाना क्षेत्र के ही चकभारो पंचायत के मध्य विद्यालय एकपढ़ा की है जहां अज्ञात चोरों द्वारा स्कूल के बाहर चार चक्का वाहन लगाकर विद्यालय के कमरे का ताला तोड़कर अंदर से एंप्लीफायर, माइक, यूनिट, स्पीकर, 15 बोरा चावल, 2 बोरा दाल, साइंस किट, मेडिसिन किट, छात्रो का स्कूल बैग, थाली सहित विद्यालय से संबंधित सभी पंजी की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया।

वहीं मध्य विद्यालय एकपढ़हा के प्रधानाध्यापक लालमोहन शर्मा ने थाना में आवेदन देकर चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है। इधर दोनों चोरी मामले में पुलिस छानबीन में जुट गई।