पीड़ित प्रेमिका ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार

सिमरीबख्तियारपुर (सहरसा) बख़्तियारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाई है। घटना को लेकर पीड़ित युवती ने बख़्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही एक युवक पर आरोप लगाते हुए कही है कि गांव के ही रहने वाला एक युवक ने दो वर्ष पूर्व उसे पहले अपने प्रेम जाल में फसाया।

उसके बाद दोनों के बीच मोबाइल नंबर का आदान प्रदान हुआ। जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत का दौर शुरू हुआ। उसके बाद आरोपित युवक ने उसे सहरसा कोर्ट में शादी करने की बात कह कर अपने प्रेमिका को गुरुवार को सहरसा ले गया। जहां युवक ने अपने प्रेमिका को एक होटल में जबरन ले जा कर शारीरिक संबंध बनाया। जिसके बाद युवती ने अपने प्रेमी पर शादी करने का दवाब बनाया तो युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया।

जिसके बाद युवती ने घटना की सारी जानकारी घर पहुंच कर अपनी मां को दी। उसकी मां जब उक्त घटना की बात उसके स्वजनों को कहने गई तो उसके स्वजनों द्वारा कहा गया कि शादी नहीं करेंगे, तुमको जो करना है कर लो। जिसके युवती की मां ने गांव में ही पंचयात बैठाई। पंचायत में आरोपित लड़के का पिता, भाई, मां सहित अन्य लोग आया और कहा कि शादी नहीं होगा, कुछ पैसा लेकर मामले को खत्म कर दो।

जिसपर लड़की और उसके स्वजन नहीं माने। युवती ने दिए आवेदन में कही है कि उक्त लोगों के द्वारा धमकी दिया गया कि अगर शादी करने का दबाब बनाया तो सभी को जान से मार देंगे। इस संबंध बख़्तियारपुर थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

नोट : उपरोक्त इस खबर पर क्या है आपकी राय कमेंट जरुर करें….!

चलते चलते ये भी देखें : थ्री-नट के बैरल में गांजा भरकर सुस्टा मारने वाला शिक्षक पुत्र चढ़ा पुलिस के हत्थे…! देखें पूरी वीडियो रिपोर्ट…!