24 घंटे के अंदर हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, हत्यारोपी भाई सहित एक अन्य गिरफ्तार
सहरसा से वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा की रिपोर्ट : महज 20 हजार रुपए के लिए दो भाईयों के बीच उत्पन्न विवाद में बड़ा भाई छोटा भाई का जान का दुश्मन बन गया और अपने दोस्तों के साथ मिलकर छोटे भाई को मौत के घाट उतार शव को गांव के समीप फेंक दिया। पुलिस ने महज 24 घंटे के अंदर इस कांड का उद्भेदन करते हुए हत्यारोपी बड़े भाई व उसके एक सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
दरअसल, एक दिन पहले यानी गुरुवार को सहरसा जिले के बनगांव थाना क्षेत्र के वार्ड संख्या एक के समीप कैवेलास ढोलन झा के घर के पास एक अज्ञात युवक का शव पुलिस को मिला था । मृतक की पहचान बनगांव के ही वार्ड नंबर 7 निवासी सतोष झा के पुत्र चिन्टू कुमार के रूप में की गई। इस मामले में पुलिस ने केस दर्ज करते हुए मामले की छानबीन शुरू कर दिया।
ये भी पढ़ें : सहरसा पुलिस ने चर्चित तिवारी गैंग के चार लुटेरे को किया गिरफ्तार
सहरसा एसपी हिमांशु के निर्देश पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए एक टीम का गठन किया गया जिसमें बनगांव थाना के अपर थानाध्यक्ष पुअनि ममता कुमारी, पुअनि अजय कुमार सिंह, पुअनि के एम झा सहित पुलिस बल शामिल रहे।
ये भी पढ़ें : प्रतिबंधित लॉटरी बेचते दो कारोबारी गिरफ्तार, छह बंडल लॉटरी जब्त
गठित टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए वैज्ञानिक व तकनिकी अनुसंधान एवं मानवीय सूचना की सहायता से 24 घंटे के अंदर घटना में शमिल मुख्य आरोपी सागर झा को गिरफ्तार किया तथा अभियुक्त सागर झा के स्वीकारोक्ति बयान के अधार पर इस घटना में शामिल एक अन्य अपराधी सोनू कुमार मिश्रा उर्फ सोनू देव को भी गिरफ्तार किया गया। इन लोगों के पास से कांड में इस्तेमाल किया गया लाठी व तार जब्त किया गया है।
ये भी पढ़ें : एसटीएफ व जिला पुलिस की कार्रवाई में 25 हजार इनामी टॉप-10 बदमाश गिरफ्तार
बतौर पुलिस 13 मार्च की रात सागर झा से उनके छोटे भाई चिन्टू कुमार ने बीस हजार रुपये की मांग की थी लेकिन सागर झा ने पैसे देने से इनकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों भाईयों के बीच काफी विवाद हुआ और सागर झा ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर अपने ही भाई को मौत के घाट उतार दिया। हत्यारोपी सागर झा एवं सोनू कुमार मिश्रा उर्फ सोनू देव का पूर्व में भी अपराधिक इतिहास रहा है। सागर पर पांच व सोनू पर एक मामले चल रहा है।
चलते चलते ये भी देखें : कंपनी कर्मी से हुए लूटकांड का खुलासा, लाइनर गिरफ्तार