पैतृक गांव सकड़ा-पहाडपुर में किया गया अंतिम संस्कार, नम आंखों से दी गई विदाई
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) पूर्व पंचायत समिति सदस्य सह संवेदक प्रखंड के सकड़ा-पहाड़पुर निवासी जवाहर यादव के 32 वर्षीय पुत्र गुड्डू कुमार का निधन शनिवार रात दिल्ली स्थित एम्स में इलाज के दौरान हो गई। रविवार रात को एम्बुलेंस से पार्थिव शरीर सहरसा लाया गया जहां से पैतृक गांव सकड़ा-पहाडपुर लाया गया जहां सोमवार को उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।
गुड्डू कुमार कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे जिनका इलाज दिल्ली एम्स में चल रहा था। शनिवार देर रात उन्होंने इस दुनिया को सदा के लिए अलविदा कर दिया। गुड्डू की शादी गत वर्ष 25 नवम्बर को सहरसा रेनवो रिसोर्ट में मधेपुरा जिले के घोघनपट्टी में हुआ था। गुड्डू अपनी पत्नी व दो छोटी बहनों सहित माता-पिता से जुदा हो इस संसार को सदा के लिए अपनी यादों को हमलोगों के बीच छोड़ चला गया।
अंतिम संस्कार में शामिल होने मधेपुरा सांसद दिनेशचंद्र यादव, पूर्व विधायक जफर आलम, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव, जिप उपाध्यक्ष धीरेन्द्र यादव, पूर्व जिप उपाध्यक्ष छत्री यादव, प्रमुख शबनम कुमारी, रंजीत यादव, जिप सदस्य अनिल भगत, मुखिया संघ अध्यक्ष विनय यादव, संवेदक बेलाल, राजेन्द्र यादव, पूर्व मुखिया रामेश्वर यादव, दुलारचंद तांती, चन्द्र देव मुखिया, कृत्यानंद राय सहित अन्य लोग पहुंचे।
इस मौके पर सांसद दिनेशचंद्र यादव ने कहा कि इतनी छोटी उम्र में गुड्डू ने समाज में अपनी अलग पहचान बना ली थी। वह काफी मिलनसार लड़का था सभी के सुख – दुख में बढ़चर के हिस्सा लेने के कारण वह काफी लोकप्रिय भी था। वहीं पूर्व विधायक जफर आलम ने कहा इस छोटी उम्र में गुड्डू का इस तरह चला जाना काफी दुखद है दुख इस घड़ी में भगवान परिजनों को शक्ति दे। वहीं पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेंद्र यादव ने कहा कि कभी कभी भगवान ऐसी लीला करते हैं कि हर किसी का दिल दुख जाता है। परिजनों को दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
वहीं खगड़िया सांसद चौधरी महबूब अली केसर ने कहा कि गुड्डू का इस तरह इस दुनिया से चले जाना मार्मत करता है। परिजनों को दुख सहने की शक्ति उपर वाले प्रदान करें। वहीं निधन पर सिमरी बख्तियारपुर के आरजेडी विधायक युसूफ सलाउद्दीन ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि गुड्डू छोटा भाई जैसा था। छोटी सी उम्र में चला जाना काफी दुखद है इस दुख की घड़ी में हम सब परिजनों के साथ हैं।
शोक व्यक्त करने वालों में पशुपति मंडल, नगर परिषद सभापति प्रतिनिधि हस्सान आलम, पूर्व जिप उपाध्यक्ष रितेश रंजन, संवेदक प्रसून सिंह, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिंह कुशवाहा, आरजेडी प्रखंड अध्यक्ष मुकेश यादव, चन्द्रमणि, विपीन गुप्ता, भवेश भारती, अनुज गुप्ता सहित अन्य लोग शामिल रहे।