संस्थान के अठारह छात्रों ने लहराया परचम : मेनेजमेंट हेड

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इसके साथ ही सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अन्तर्गत द गोयल सीएस रैंकर्स एकेडमी के अठारह छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सेंटर का मान बढ़ा शिक्षक बनने की ओर कदम बढ़ाया है।‌

परीक्षा परीणाम की जानकारी मिलते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। संस्थान से मैनेजमेंट हेड सनोज कुमार सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि इतना बढ़िया रिजल्ट संस्थान के कुशल प्रबंधन व छात्रों के कड़ी मेहनत व शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने बताया कि रितेश कुमार, बीरेंद्र कुमार, अमर कुमार, राहुल कुमार, कुमारी अंजली, संतोष कुमार सहित कुल अठारह छात्रों ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया है।

संस्थान के छात्रों द्वारा बेहतर रिजल्ट देने पर संस्थान के निर्देशक चंदन कुमार ने बताया कि प्रत्येक वर्ष हमारी संस्था शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कर रही है। सीटेट के अलावे अन्य प्रतियोगिता परीक्षा की बेहतर तैयारी यहां कम फीस पर कराई जाती है। वहीं सनोज व चंदन सर ने सफल छात्रों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

चलते चलते देखें सफल अभ्यर्थियों की सूची…!