तीन दिन पहले भी जबरन बाइक से उठा किया यौन शोषण, बाद में वापस घर दिया छोड़
  • एक साल पहले चापाकल पर स्नान करने के दौरान खींच लिया था आपत्तिजनक तस्वीर

इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे कर रहा था यौन शोषण, मामले की छानबीन में जुटी पुलिस

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के बलवाहाट ओपी अन्तर्गत एक गांव की नाबालिग युवती को एक साल पहले चापाकल पर स्नान करने के दौरान आपत्तिजनक तस्वीर खींच इंटरनेट मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर यौन शौषण करने का मामला सामने आया है। तीन दिन पहले भी आरोपी युवक ने युवती को जबरन बाइक से उठा उसके साथ यौन संबंध बना पुनः घर छोड़ दिया। पीड़ित युवती की मां ने पुलिस को लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।‌

सांकेतिक चित्र

क्या है मामला : बलवाहाट ओपी अन्तर्गत एक गांव के 17 वर्षीय युवती के साथ चन्दकुमार यादव के पुत्र 20 वर्षीय अंगद कुमार चापाकल पर स्नान करने के दौरान आपत्तिजनक तस्वीर अपने मोबाइल से खींच लिया। उसके बाद अंगद कुमार ने इंटरनेट मीडिया पर तस्वीर वायरल करने की धमकी देकर यौन शौषण करने शुरू कर दिया। कई बार शारीरिक संबंध बनाते रहा।

इस बीच इसी माह के 14 सितंबर को अंगद कुमार ने शौच के लिए निकली युवती को जबरन बाइक पर बैठा उठा लिया। जब इस बात की जानकारी परिजनों को हुई तो वो लोग मामले की जानकारी देने अंगद के परिजनों को कहने गया तो उल्टे गाली-गलौज करते हुए मारपीट पर उतारू हो गया। अपने स्तर से पीड़ित परिजन युवती की खोजबीन करने लगा।

इस दौरान दूसरे दिन 15 सितम्बर को अंगद ने युवती को उसके घर के सामने छोड़ फरार हो गया। युवती की मां ने आवेदन में कही है कि अंगद ने 14 सितंबर को भी उसकी पुत्री के साथ यौन संबंध बनाया। घटना के बाद पुरा परिवार परेशान हैं। बलवाहाट ओपी में लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।‌ इस संबंध में बलवाहाट ओपी पुलिस ने बताया कि आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।‌