अन्य तीन लोगों का अस्पताल में चल रहा है इलाज, मौत के बाद परिजनों में मचा कोहराम
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत गोरदह पंचायत स्थित चौराही गांव में सोमवार को दीवार गिरने से जख्मी चार लोगों में गंभीर रूप से जख्मी एक मजदूर की इलाज के दौरान सहरसा में मौत हो गई।
यहां बतातें चले कि सोमवार को चौराही गांव में रामवृक्ष यादव अपने मकान का निर्माण करा रहा था। इस दौरान कई मजदूर निर्माण कार्य में लगे हुए थे। दोपहर खाना खाने के दौरान गृह स्वामी की पत्नी अनीता देवी मजदूर को खाना खिला रही थी इसी दौरान पुराना दीवार अचानक गिर गया जिससे दबकर तीन मजदूर व सुनीता देवी जख्मी हो गई।
सभी जख्मियों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डाक्टरों ने गंभीर रूप से जख्मी गोरियारी शर्मा टोला निवासी 27 वर्षीय रंजीत शर्मा को बेहतर इलाज के लिए सहरसा रेफर कर दिया गया। वहीं अन्य जख्मियों का इलाज अस्पताल में में ही किया जा रहा था।
मंगलवार सुबह सहरसा में इलाजरत रंजीत शर्मा की मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही सदर थाना पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप मामले की जानकारी सलखुआ थाना पुलिस को दे अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया।
वहीं गांव शव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया।मृतक की पत्नी सुनीता देवी का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलने पर सीओ सलखुआ मृतक के घर पहुंच मामले की छानबीन किया। उन्होंने कहा आपदा के तहत मृतक मजदूर के आश्रित को सरकारी लाभ दिया जाएगा।
चलते चलते ये भी पढ़ें : घर का पुराना दीवार गिरने से दबकर चार लोग जख्मी, अस्पताल में भर्ती