पीड़िता ने वरीय अधिकारियों को आवेदन देकर लगाई न्याय की गुहार
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र के सलखुआ थाना अंतर्गत चिड़ैया मौजा स्थित एक केवाला से प्राप्त जमीन पर विपक्षीगण द्वारा जबरन किए जा रहे अवैध निर्माण कार्य को रोकने की मांग को लेकर चिड़ैया निवासी सुनील भगत की पत्नी चन्दुला देवी ने एसडीओ सहित वरीय अधिकारियों को एक लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
दिए आवेदन में आवेदिका ने कहा है कि उपरोक्त मौजा अन्तर्गत खाता 152, खेसरा 2004 रकवा एक एकड़ 61 डीसमल जमीन उन्होंने खतियानी रैयत सियाराम सिंह के पुत्र नारायण सिंह से वर्ष 2012 में खरीद किया एवं सरकार के रजिस्टर में दाखिल खारिज करवा लगान देते चले आ रहे हैं।
ये भी पढ़ें : सिमरी बख्तियारपुर में धन व बल के दम पर जमीन के फैसले का बढ़ा चलन
वर्तमान में उपरोक्त जमीन पर सगुनी ठाकुर, चन्देश्वरी चौधरी, चन्द्रदेव चौधरी, सुवोध चौधरी, संतोष भगत, किरण देवी, महेश्वर भगत, संतोष भगत, विजेन्द्र यादव, सुरेश भगत, रामसेवक शर्मा, रविन्द्र कुमार, किरण देवी, सोनमनी देवी सभी जबरन उपरोक्त जमीन पर अवैध निर्माण कर रहा है। मना करने पर मारपीट पर उतारू हो जाता है।
वहीं आवेदिका ने बताया कि अवैध निर्माण को लेकर जब सीओ सलखुआ से मिलकर आवेदन दिया तो उन्होंने तत्काल चिड़ैया ओपी पुलिस को निर्माण कार्य रोकने का आदेश दिया। लेकिन निर्माण कार्य नहीं रोका गया। वहीं पुरे मामले पर एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि दिए गए आवेदन के आलोक में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
चलते चलते ये भी पढ़ें : डेढ़ वर्षों से उधार के सीओ से चल रहा अंचल कार्यालय