संस्थान के 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने लहराया परचम : मुकेश सर

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) का परिणाम घोषित कर दिया है। परीक्षा में शामिल उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर का उपयोग करना होगा।

इसके साथ ही सहरसा जिले के सिमरी बख्तियारपुर नगर परिषद अन्तर्गत डीसी कॉलेज रोड स्थित राजीव TET एकेडमी सह कृष्णा कोचिंग सेंटर के 95 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सेंटर का मान बढ़ा शिक्षक बनने की ओर कदम बढ़ाया है।‌ परीणाम की जानकारी मिलते ही छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई।

ये भी पढ़ें : CTET Results 2018 : सहरसा के अजय क्लासेज के छात्रों ने लहराया परचम

संस्थान से डायरेक्ट मुकेश सर ने जानकारी देते हुए बताया कि इतना बढ़िया रिजल्ट संस्थान के कुशल प्रबंधन व छात्रों के कड़ी मेहनत व शिक्षकों के सही मार्गदर्शन का नतीजा है। उन्होंने बताया कि नवीता कुमारी, मंजेश कुमार, अंशु कुमारी, रवि कुमार, अशोक कुमार, सुजीत कुमार, आशु कुमारी सहित अन्य छात्रों ने अच्छे अंकों से सफलता प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि संस्थान लगातार अच्छे रिजल्ट देते आ रहा है। आज भी संस्थान से पढ़े सैकड़ों अभ्यर्थी विभिन्न विद्यालयों में शिक्षक कार्य कर रहे हैं।

संस्थान के छात्रों द्वारा बेहतर रिजल्ट देने पर संस्थान के एडमिशन इनचार्ज सेवानिवृत्त शिक्षक सत्यनारायण यादव, दीपक कुमार, दुलार सर, राजीव सर सहित अन्य ने बधाई देते हुए सफल अभ्यर्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना किया है।

ये भी पढ़ें : BPSC द्वारा आयोजित सीडीपीओ की परीक्षा में किसान पुत्र ने सुबे में लाया प्रथम स्थान

यहां बतातें चले कि इस बार सीबीएसई ने कहा कि सीटीईटी परीक्षा का कट-ऑफ सामान्य के लिए 60 प्रतिशत यानी 90 अंक है, जबकि एससी, एसटी, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 55 प्रतिशत यानी 82.5 अंक है रखा था। बता दें कि परीक्षा 20 अगस्त को आयोजित की गई थी। अंतरिम उत्तर कुंजी इस महीने की शुरुआत में जारी की गई थी।

इस बार 29 लाख से अधिक उम्मीदवार पंजीकृत थे। जिनमें पेपर 1 के लिए 15,01,719 (कक्षा 1 से 5 के लिए) और पेपर 2 के लिए 14,02,184 (कक्षा 6 से 8 के लिए) अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरा था। परीक्षा में उपस्थिति करीब 80 फीसदी रही। जो उम्मीदवार पेपर 1 पास करते हैं वे कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं और जो उम्मीदवार पेपर 2 पास करते हैं वे कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को पढ़ाने के लिए योग्य होते हैं।