प्रस्तावित हड़ताल को सफल बनाने के लिए सेविका – सहायिकाओं ने की बैठक

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बिहार राज्य आंगनवाडी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान पर बिहार सरकार की वादा खिलाफी तथा पूर्व के समझौता को अभी तक लागू नही करने के कारण बिहार राज्य अंगनवाडी कर्मचारी यूनियन ने 29 सितंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया।

प्रस्तावित हड़ताल को लेकर सिमरी बख्तियारपुर सेविका-सहायिका प्रखंड संघ ने इसकी सूचना सीडीपीओ व बीडीओ को लिखित आवेदन देकर दिया है। दिए आवेदन में कहा कि राज्य कमेटी के प्रस्तावित हड़ताल के समर्थन में सभी केन्द्र बंद रहेंगे और ताला लटका रहेगा। वहीं हड़ताल को सफल बनाने के लिए प्रखंड अध्यक्ष नुरून नेहार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में मौजूद सेविका-सहायिकाों ने आक्रोश जताते हुए कहा है की राज्य सरकार हाल फिलहाल में भी टोला सेवक एवं तालिमी मरकज वाले का मानदेय दुगुना किया है।

ये भी पढ़ें : साढ़े आठ लाख की लागत से बनें मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र का हुआ उद्घाटन

शिक्षकों के लिए सरकार बेहतर कर रही है। सिर्फ सेविका सहायिका को ठगने का कार्य किया है। जबकि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव जब विपक्ष के नेता थे तो उन्होंने कहा था कि सेविका-सहायिका का मानदेय दुगुना करेंगे। लेकिन सत्ता में आने के बाद अपना ही वो वादा भुल गए। हमलोगों वादा खिलाफी नहीं भूलेंगे। जबतक हमलोगों की पूर्ववर्ती मांगें नहीं मानी जाएगी हड़ताल जारी रहेगी।

चलते चलते ये भी पढ़ें : आंगनबाड़ी केंद्रों को फोर्टीफाइड की जगह दिया गया अड़वा चावल, लाभूक लेने से कर रहे हैं इंकार