डीसीएलआर, सीओ, आरओ ने चिन्हित जमीन का किया मुआयना
- चिन्हित तीन स्थानों की जमीन का प्रस्ताव जाएगा भेजा : आरओ
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) अनुमंडल क्षेत्र में सरकार द्वारा प्रस्तावित डिग्री कॉलेज खोलने के लिए तीन स्थानों पर जमीन चिह्नित किया गया है। शनिवार को डीसीएलआर सौरव कुमार, आरओ खुशबू कुमारी, राजस्जव कर्मचारी जवाहर मुखिया ने चिन्हित तीन स्थानों की जमीन का स्थलीय निरीक्षण किया।
आरओ खुशबू कुमारी ने बताई कि प्रस्तावित डिग्री कॉलेज खोलने के लिए शहरी क्षेत्र में ढ़ाई एकड़ एवं ग्रामीण क्षेत्र में पांच एकड़ जमीन की जरूरत है। उन्होंने शहरी क्षेत्र के मधुबन से खम्हौती जाने वाले सड़क मार्ग में रैयती भूमि वहीं अनुमंडल कार्यालय से पश्चिम रैयती भूमि व भौरा वार्ड नं 6 में सरकारी जमीन चिह्नित किया गया है।
उपरोक्त तीनों स्थानों की जमीन का ब्यौरा, नजरी नक्शा सहित अन्य कागजात का अवलोकन किया जा रहा है। कॉलेज के लिए उपरोक्त तीनों स्थानों की जमीन का प्रस्ताव जिला को भेजा जा रहा है। वहां से फाइनल होने के बाद कॉलेज निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
यहां बतातें चले कि सिमरी बख्तियारपुर अनुमंडल क्षेत्र में कई वर्षों से डिग्री कॉलेज खोलने का प्रस्ताव सरकार का हैं। वर्षों से कॉलेज के लिए जमीन खोजी जा रही है। इस बीच कॉलेज खोलने के लिए पांच करोड़ की राशि स्वीकृत भी की जा चुकी है। अब जब तीन स्थानों की जमीन चिह्नित कर प्रस्ताव भेजने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है तो आस जगी है कि जल्द यहां डिग्री कॉलेज खुल जाएगा।