सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना क्षेत्र के कानू टोला में घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में रखे करीब 85 हजार रुपये के सामानों की चोरी कर फरार हो गया। घटना के संबंध में पीड़ित नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य बाजार निवासी पूर्व विधायक रामचंद्र प्रसाद के पुत्र चंद्रमणि भगत ने बख्तियारपुर थाना को लिखित आवेदन देकर दो लोगों पर आरोप लगाते हुए मामला दर्ज करवाया है।

दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि कानू टोला स्थित उनका निजी जमीन है। जहां गत बुधवार को एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। कार्यक्रम समाप्ति के बाद गैस सिलेंडर, किराना सामान, गैस चूल्हा, बर्तन, कॉफी मशीन, घर मे लगे मोटर सहित करीब 85 हजार का सामान घर के गेट का ताला तोड़कर चोरी कर फरार हो गया।

दिए आवेदन उन्होंने कानू टोला के ही मुन्ना साह के पुत्र धर्मा साह एवं सोनू साह के पुत्र शिवम साह पर चोरी का मामला दर्ज करवाया है। इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में चोर के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। चोर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।