एक बाइक भी जब्त, नहर से सटे बहियार में बना रहा था देशी शराब, भट्ठी किया गया नष्ट
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियारपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर भटौनी पंचायत के तुलसियाही नहर से सटे बहियार में छापेमारी कर देसी शराब बनाते हैं एक तस्कर को 18 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया। वहीं बिना नंबर की एक बाइक भी जब्त किया गया है।
इस संबंध में बख्तियारपुर थानाध्यक्ष कृष्ण कुमार ने बताया कि मंगलवार की शाम सूचना मिली की तुलसियाही बहियार में कुछ लोग अवैध रूप से देशी शराब बना रहा है। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना के दरोगा ज्वाला प्रसाद चौपाल को कार्रवाई का निर्देश दिया गया
जैसे ही पुलिस टीम तुलसियाही बहियार के समीप पहुंची ही थी कि कुछ लोग इधर-उधर भागने लगे। पुलिस टीम ने खदेड़ कर एक तस्कर तरियामा पंचायत कि तुर्की निवासी जगलाल यादव के पुत्र कपिल कुमार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 18 लीटर निर्मित देसी शराब और बिना नंबर की एक चोरी की बाइक भी बरामद की गई।
वहीं घटनास्थल पर अर्द्ध निर्मित शराब एवं भट्टी को नष्ट कर दिया गया। पकड़े गए तस्कर के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत में सहरसा भेज दिया गया ।