मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर का सेटअप लगा रहा था कि विद्युत की चपेट में आ गया युवक
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) बख्तियापुर थाना क्षेत्र के तरियामा पंचायत के लगमा गांव स्थित एक मंदिर परिसर में लाउडस्पीकर का सेट-अप लगाने के दौरान विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान चकभारो पंचायत के वार्ड 12 निवासी विजेंद्र यादव के पुत्र (25 वर्ष) संजीव कुमार के रूप में की गई।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मंदिर में मूर्ति स्थापित करने का अनुष्ठान की तैयारी चल रही थी। इस दौरान उपरोक्त युवक लाउडस्पीकर का सेटअप लगा रहा था। अचानक विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से वह मुर्छित होकर गिर गया। आनन फानन में उसे इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल सिमरी बख्तियारपुर में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने जांचोपरांत मृतक घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें : सड़क किनारे लटक रहे हाई वोल्टेज विद्युत तार की चपेट में आने से युवक की मौत
वहीं मामले की जानकारी मिलने पर एसआई महेश रजक अस्पताल पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज मामले में अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दिया। वहीं घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
चलते चलते ये भी देखें : उप सरपंच व जमादार के बातचीत का ऑडियो वायरल…!