युवा संघ एकपढहा द्वारा बजरंग बली स्थान में सम्मान समारोह किया आयोजित
सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड के चकभारो पंचायत स्थित जय बाबा बजरंग धाम युवा संघ एकपढहा के द्वारा मंदिर प्रांगण में शुक्रवार को मैट्रिक एवं इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि डॉ एचएस ठाकुर एवं वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा, शिक्षक कपिलदेव सहनी के द्वारा सम्मानित किया।
इस मौके पर मुख्य अतिथि स्थानीय निवासी प्रसिद्ध सर्जन डॉ एचएस ठाकुर ने कहा कि यह कार्य हम पन्द्रह साल पहले करना चाहते थे। लेकिन किसी कारणवश नहीं कर सके। आज यहां के युवाओं ने यह कार्य कर बेहतर उदाहरण पेश किया है। उन्होंने सफल छात्र छात्राओं को नसीहत देते हुए कहा कि जीवन में कुछ पाने के लिए लक्ष्य निर्धारित करना जरूरी होता है।
वही वरिष्ठ पत्रकार अनिल वर्मा ने कहा कि इस तरह का आयोजन हरेक समाज में होना चाहिए। इससे सफल छात्रों में उत्साह उत्पन्न होता है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि मेहनत व लगन से किया गया कार्य कभी बेकीर नहीं जाता है। उन्होंने सम्मानित करने वाले युवाओं से अपील करते हुए कहा कि आगे भी इस तरह का सम्मान समारोह आयोजित करते रहने की बात कही।
व्यवस्था गुलशन ठाकुर एवं राजीव ठाकुर सहित कमेटी के युवाओ ने कहा कि गांव के करीब 37 छात्र छात्राओं ने इंटर एवं मैट्रिक परीक्षा में उत्तीर्ण हुआ है। आज इन छात्रों को मेडल, कलम एवं किताब देकर सम्मानित किया गया। प्रत्येक वर्ष सफल छात्रों को सम्मानित करने का काम किया जाएगा।
इस मौके पर कपिल देव सहनी, ज्योतिष ठाकुर, सौरव ठाकुर, अनीष ठाकुर, विनीत ठाकुर, दर्शन झा, सोनू ठाकुर सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।