धमाराघाट-मानसी के बीच ओएचई में ब्रेकडाउन रेल परिचालन हुआ है प्रभावित

सहरसा – गुरुवार दोपहर बाद आई काफी तेज आंधी से समस्तीपुर मंडल अन्तर्गत सहरसा-मानसी रेलखंड के धमाराघाट-मानसी स्टेशनों के मध्य ओएचई में ब्रेकडाउन होने के कारण रेल परिचालन बाधित हुआ है। रेल परिचालन प्रारंभ करने हेतु यु़द्धस्तर पर कार्य जारी है। खबर लिखे जाने तक कार्य युद्ध स्तर पर जारी है।

इस बजह से निम्नालिखित ट्रेनों के परिचालन में बदलाव किया गया है…!

मार्ग परिवर्तन : दिनांक 04.05.2023 को सहरसा से खुल चुकी गाड़ी सं. 13164 को परिवर्तित मार्ग सहरसा- बनमनखी-पूर्णिया-कटिहार के रास्ते चलायी जा रही है।

वहीं पुनर्निधारित समय से चलायी जाने वाली ट्रेनें –

दिनांक 04.05.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं 12203 सहरसा-अमृतसर गरीबरथ एक्सप्रेस 14.30 बजे के स्थान पर 20.00 बजे खुलेगी ।

वहीं दिनांक 04.05.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं 13227 सहरसा-राजेन्द्रनगर एक्सप्रेस 15.05 बजे के स्थान पर 20.30 बजे खुलेगी।

दिनांक 04.05.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं 05549 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल 18.15 बजे के स्थान पर 20.40 बजे खुलेगी।

इन ट्रेनों को किया गया रद्द – दिनांक 04.05.23 को सहरसा से खुलने वाली गाड़ी सं. 05243 सहरसा-समस्तीपुर स्पेशल का परिचालन रद्द। उक्त जमीन रेल मंडल के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी।