प्रखंड सूचना प्रौद्योगिकी भवन के मुख्य द्वार को जाम कर दिया एक दिवसीय धरना

सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों से पहुंचे सैकड़ों महादलितों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित सूचना एवं प्रौद्योगिकी केन्द्र के मुख्य द्वार को जाम कर रोषपूर्ण प्रदर्शन करते हुए एक दिवसीय धरना दिया। हालांकि करीब चार घंटे बाद कार्यालय पहुंचे बीडीओ डॉ अमित कुमार के द्वारा प्रदर्शकारियों से वार्ता उपरांत धरना प्रदर्शन समाप्त किया गया।

वास अवास अधिकार मंच के बैनर तले प्रदर्शन कर रहे महादलितों ने कहा कि हमलोगों की कई समस्याएं हैं जिसका निदान नहीं किया जा रहा है जिसकी वजह से सरकार व पदाधिकारी का ध्यान इस ओर करने के लिए आज हमलोग यहां इकट्ठा हुए हैं।

प्रदर्शन कर रहे महादलितों की अगुवाई कर रहे वास अवास अधिकार मंच के जिला संयोजक विभूति कुमार सिंह, सुभाष मलिक, अशोक मल्लिक, अशोक मल्लिक सहित अन्य ने बताया कि हम लोगों की कई मांगें हैं जिसका निदान नहीं हो रहा है। उपरोक्त लोगों ने बताया कि सिमरी बख्तियारपुर माल गोदाम रोड में गत दिनों रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाया गया जिसकी वजह से दर्जनों महादलित परिवार को सड़क पर जीवन व्यतीत कर रहे हैं ऐसे परिवार को सरकार अबिलंब वास की जमीन उपलब्ध कराएं।

कांठो पंचायत के मटिहानी स्कूल से उत्तर जाने वाली पगडंडी को 8 फीट का रास्ता बनाया जाएं। खजुरी पंचायत के बलही, बरसम, खजुरी, कांठो पंचायत के मटिहानी मुसहरी, काठो मुसहरी, सिसोनी मुसहरी, मोहनपुर पंचायत के मोहनपुर मुसहरी, हरियों मुसहरी में बसे महादलितों को बसे हुए जमीन का पर्चा दिया जाएं।

इसके साथ मनरेगा मजदूरों को 600 सौ रुपए मजदूरी कर इसमें हो रहे मजदूरों के नाम पर लूट खसोट को बंद किया जाएं। दिल्ली एवं मध्य प्रदेश की तर्ज पर वृद्धा पेंशन तीन हजार रुपए प्रति माह किया जाएं। वहीं दिल्ली व पंजाब की तर्ज पर 200 यूनिट फ्री बिजली दिया जाएं।

इस प्रदर्शन में अरूण पासवान, ललन मल्लिक, गुड्डू, दिनेश, प्रकाश, अनिल, सुभाष, रीना देवी, गुंजा देवी, सुधीर मल्लिक सहित अन्य लोग शामिल रहे।